Saturday, December 31, 2011

HAPPY NEW YEAR


Wednesday, October 26, 2011

झिलमिल झिलमिल सारी बस्ती,
बच्चों में छाई है मस्ती.

आँगन में कंदील सुहानी,
दीप जलाती गुड़िय रानी.

घर आँगन दीपों की माला,
फैला चारों ओर उजाला.

रंग बिखेर रही फुलझड़ियाँ ,
राकेट और पटाखे लड़ियाँ.

घर घर श्रधा का आयोजन,
हो गणेश-लक्ष्मी का पूजन.

घर घर में छाई खुशहाली,
मुस्काती आई दिवाली.

दीप जले हैं देखो झिलमिल,
सब ने ख़ुशी मनाई हिलमिल.
 

Tuesday, October 25, 2011

Sunday, August 14, 2011

Sunday, May 8, 2011

Saturday, April 2, 2011

India-won-icc-cricket-world-cup-2011-


जय हो ..............इंडिया की शानदार जीत ...........
 

Monday, March 21, 2011

Tuesday, March 1, 2011

शिव रात्रि की शुभ कामनाएं

शिव रात्रि  की शुभ कामनाएं .

Saturday, February 12, 2011

ॐ श्री गणेशाय नम:
ॐ नमः शिवाय
ॐ ब्रह्म ब्रह्स्पताये नमः 
ॐ श्री हनुमत नमः 
ॐ शं शनिश्चारय नमः 
ॐ धनं लक्ष्मी नमोस्तु  सर्व दारिद्र्य नाशिनी 
धनं देहि श्रियम देहि सर्व कामाक्ष देहि मम .
ॐ भुर्व भुर्वः स्वः तत्सवितुर्वरेनियम
भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात .
सर्व मंगल मान्गलिये शिवे सर्वार्थ साधिके .
शरण्ये त्रयम्बिके गौरी नारायणी नमोस्तुते .


 
 


Tuesday, January 25, 2011

जागा है जागा है जागा हिन्दुस्तान हमारा जागा हिन्दुस्तान

जागा है जागा है जागा हिन्दुस्तान हमारा जागा हिन्दुस्तान ,

जागा है जागा है जागा हिन्दुस्तान हमारा जागा हिन्दुस्तान ,
मिलजुल कर हम करे कामना हो गणतंत्र महान हो गणतंत्र महान .   
  
आयेंगी मुश्किलें हजारो पर हम भी लाचार नहीं ,
दो कोड़ी के हाथो बिकने को हम अब तैयार नहीं ,
ये तूफान  एक दिन सारी दुनिया को बदलदेगा, 
जागा है जागा है .....................................

जो पत्थर दरिया को रोके  रोक ना  कोई पाए गा ,
सदियों से बहते  पानी  को आगे कोई रोक ना पायेगा  ,
इस घर की धारा के आगे बुजदिल कभी ना संभलेगा ,
जागा है जागा है ...............................................

गणतंत्र दिवस की शुभ कामनाए


गणतंत्र  दिवस  की शुभ कामनाए....................

Saturday, January 15, 2011

नव वर्ष की शुभ कामनाए..........................

नव वर्ष की शुभ कामनाए..........................मकर संक्रांति मंगलमय हो .........................................