Friday, September 24, 2010

जागा है जागा है जागा हिन्दुस्तान हमारा जागा हिन्दुस्तान ,

जागा है जागा है जागा हिन्दुस्तान हमारा जागा हिन्दुस्तान ,
मिलजुल कर हम करे कामना हो गणतंत्र महान हो गणतंत्र महान .   
  
आयेंगी मुश्किलें हजारो पर हम भी लाचार नहीं ,
दो कोड़ी के हाथो बिकने को हम अब तैयार नहीं ,
ये तूफान  एक दिन सारी दुनिया को बदलदेगा, 
जागा है जागा है .....................................

जो पत्थर दरिया को रोके  रोक ना  कोई पाए गा ,
सदियों से बहते  पानी  को आगे कोई रोक ना पायेगा  ,
इस घर की धारा के आगे बुजदिल कभी ना संभलेगा ,
जागा है जागा है ...............................................

1 comment: